शादी में शामिल होने जा रही थीं, रास्ते में हो गया हादसा बक्सर खबर। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में जिले के नया भोजपुर गांव की रहने वाली आशा देवी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका अपने छोटे बेटे अनुभव सहाय के साथ भगीना की शादी में शामिल होने गांव आ रही थीं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। नया भोजपुर की रहने वाली आशा देवी पति स्व. रविंद्र सहाय अपने छोटे बेटे अनुभव सहाय के साथ सिमरी अंचल के राजापुर गांव में भगीना दीपेश श्रीवास्तव की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से निकली थीं। वे नोएडा एक्सटेंशन में रहती थीं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मगध एक्सप्रेस पकड़कर डुमरांव आना चाहती थीं। लेकिन स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें उनकी मौत हो गई।
अनुभव सहाय ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वे अपनी मां के शव को लेकर नोएडा आवास पर आ गए हैं। अंतिम संस्कार के लिए अपने बड़े भाई अनुप श्रीवास्तव का इंतजार कर रहे हैं, जो वाराणसी में रहते हैं। मां की मौत से गमगीन अनुभव सहाय इस दर्दनाक हादसे पर ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे की खबर मिलते ही नया भोजपुर गांव में मातम छा गया है। रिश्तेदारों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका के रिश्तेदार वीरेंद्र सहाय ने बताया कि आशा देवी के दो बेटे हैं-अनुभव सहाय, जो नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं, और बड़े बेटे अनुप सहाय, जो वाराणसी में रहते हैं।