-गांव के बाहर मंदिर में सो रहा था युवक
बक्सर खबर। गांव के बाहर मंदिर के पास से रहे युवक को किसी ने जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। घटना शनिवार रात की है। झुलसे युवक रामजी सिंह को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक बासुदेवा ओपी के भदार गांव का रहने वाला है। पूछने पर पुलिस ने कहा, ऐसा किसने किया। यह जानकारी नहीं मिली है।
घटना क्रम के बारे में पूछने पर पता चला। युवक गांव के बाहर एक मंदिर के पास स्थित कोठरी में सो रहा था। किसी ने वहां आग लगा दी। जिसमें वह झुलस गया है। रामजी स्वयं लापरवाह किस्म का युवक है। वह पहले शराब के मामले में जेल जा चुका है। ऐसे व्यक्ति को किसने मारने का प्रयास किया होगा। यह सवाल सबके जेहन में उठ रहा है। फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है।