-शोर मचाने के कारण बची इज्जत, डाक्टर पर लगा आरोप
बक्सर खबर। सिमरी अंचल के अर्जुनपुर( नियाजीपुर) गांव में बुधवार को खुब हंगामा हुआ। अपनी बहन का उपचार कराने गई युवती ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने उसे शराब पिलाकर गलत करना चाहा। लेकिन, जब उसने मदद के लिए आवाज लगानी शुरू की। तब डाक्टर वहां से भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर वहां रामदास राय ओपी की पुलिस पहुंची। लोगों को समझाकर किसी तरह शांत किया। सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार की सुबह ग्यारह बजे के लगभग की है।
पड़ोस के गांव की एक युवती बीमार थी। उसके साथ बहन भी आई। डाक्टर अशोक कुमार ने कहा। उसे पानी चढ़ाना पड़ेगा। फिर उपचार शुरू कर दिया। इस बीच छोटी बहन ने कहा की मुझे तेज ठंड लग रही है। डाक्टर ने उसे एक दवा पीने के लिए दी। उससे शराब जैसी तेज गंध आ रही थी। मैंने मना किया तो जबरन पीला दिया। कुछ देर बाद चेक करने के लिए दूसरे कमरे में ले गए। मेरे साथ छेड़खानी शुरू की तो मैं चिल्लाकर बाहर भाग आई। लोगों ने मेरी आवाज सूनी तो सब लोग जमा हो गए। डाक्टर ने पहले उसे चुप रहने के लिए कहा। जब वह नहीं मानी तो उसकी बहन और उसको बाहर निकाल क्लिनिक में ताला जड़ फरार हो गया। फिर भीड़ ने इतना हंगामा मचाया कि सिमरी, रामदास राय ओपी को वहां घंटो कैंप करना पड़ा। पूछने पर सिमरी के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला रामदास राय ओपी झेत्र का है। युवती का मेडीकल चेकप नहीं हुआ है। जिससे यह पता चले की उसे शराब पिलाई गई है। मामले की जांच हो रही है। वहीं कुछ अन्य ग्रामीणों ने कहा मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ डाक्टर के वहां चले जाने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका।