शिक्षक से लूट का प्रयास, अपराधियों ने मारी गोली

0
1466

-कोरानसराय इलाके में हुई घटना, घायल रेफर
बक्सर खबर। पचास हजार रुपये लेकर गांव जा रहे शिक्षक लालबाबू कुशवाहा को अपराधियों ने रास्ते में लूटने का प्रयास किया। अपराधियों द्वारा चलाई गयी गोली से वे घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए डुमरांव अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है। गोली कमर के पास लगी है। सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार की शाम नारायणपुर-मठिला मार्ग पर सनकी पुल के पास हुई। संयोग था वहां से एक बारात गुजर रही थी। जिसे देख अपराधी वहां से भाग गए।

पुलिस की पूछताछ में घायल शिक्षक ने बताया कि वे बक्सर बैंक से पचास हजार रुपये लेकर लौट रहे थे। शाम के छह बजने वाले थे। उन्हें केसठ गांव जाना था। सिकरौल नहर मार्ग से वे नारायणपुर पुल से कोरानसराय की तरफ बढ़े। अपराधियों की पहली गोली उनके हेलमेट पर लगी। ऐसा उनका कहना है। दूसरी गोली कमर के पास जा लगी। वे घायल हो गिर पड़े। पास में ही पेट्रोल पंप था। वहां से भी लोग उनकी मदद को पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। उन्हें अस्पताल भेजा गया। शिक्षक लालबाबू कुशवाहा उर्फ बृजमोहन सिंह चनवथ विद्यालय में शिक्षक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here