बक्सर खबर। सोमवार की शाम करीब पांच बजे वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक अनोखे मामले का खुलासा किया। उत्तर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाली वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक चमचमाती ऑटो रिक्शा को रोककर जांच की गई। संदेह के आधार पर जब ऑटो रिक्शा की गहन तलाशी ली गई, तो पुलिस भी हैरान रह गई। रिक्शा के पिछली सीट के पीछे एक बड़ा साउंड बॉक्स रखा हुआ था।
जब साउंड बॉक्स को खोला गया, तो उसके भीतर से महंगी विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा, ऑटो रिक्शा के पिछले हिस्से की बॉडी को खोलने पर एक तहखाना निकला, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से कुल 81.780 लीटर विदेशी शराब और तस्करी में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया। साथ ही ऑटो चालक अमरनाथ, पिता – सुरेश राजभर, निवासी – पालिगरा कला, थाना – चितबड़ा गांव, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि शराब तस्करी के इस अनोखे तरीके का पर्दाफाश कर ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग की इस सफलता को लेकर स्थानीय प्रशासन ने टीम की सराहना की है।