-पहले और दूसरे प्रयास में भी रहे सफल, पिता हैं फौजी
बक्सर खबर। अविनाश सिंह 68वीं बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजस्व अधिकारी बने हैं। उन्हें 114 वीं रैंक मिली है। हालांकि इससे पहले 67वीं बैच की परीक्षा में भी उन्हें 182वां रैंक मिला था। तब वे सहायक निदेशक बने थे। लेकिन, अपनी शैक्षणिक कुशलता के बल पर उन्होंने दूसरी बार भी सफलता प्राप्त की और अब राजस्व पदाधिकारी बने हैं। राजपुर थाना के सैथू गांव के रहने वाले अविनाश के पिता ललित नारायण सिंह पूर्व सैनिक हैं।
मां आरती सिंह गृहणी हैं। उनका परिवार पुत्र की सफलता से प्रशन्न है। पूछने पर ज्ञात हुआ अविनाश लगनशील विद्यार्थी थे। स्वयं पढ़ते हुए उन्होंने राजस्थान के कोटा स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में फिजिक्स फैकल्टी के रुप में युवा को पढ़ा रहे थे। हालांकि वहां मोटा पैकेज मिल रहा था। लेकिन, स्वयं की प्रतिभा और पहचान बनाने के लिए उन्होंने बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी। और दोनों बार सफल रहे।