– बलसा के निर्देश पर कानूनी सलाह के लिए पैनल गठित
बक्सर खबर। आगामी दो मार्च को सदर अस्पताल में दिव्यांग बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सलाह दी जाएगी।
जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लीगल पैनल का गठन किया गया है। पैनल के तरफ से नियुक्त अधिवक्ता रेणु रंणविजय ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय के बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (BLSA) के निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया जाना है।
जिसमें मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग अविकसित, कम सुनने व बोलने वाले बच्चों इसके अलावे वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी तौर जागरूक और प्रेरित करने आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसका आयोजन सदर अस्पताल में रविवार को दिन के ग्यारह बजे से होना है। जिसमें शामिल हो लोग अपने अधिकार व सरकार द्वारा दी जा रही कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें आसानी से कैसी कानूनी सहायता मिल सकती है। यह कार्यक्रम उसी पर विशेष रूप से आयोजित होगा।