इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

0
1425

– डीन ने कहा रैगिंग करना दंडनीय अपराध, होगी कानूनी कार्रवाई
बक्सर खबर। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को रैगिंग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने और कॉलेज परिसर में सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देने के निमित्त स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में बुधवार को रैगिंग को ना कहें विषय पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ आरएन यादव छात्रों के मानसिक और भावनात्मक कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए रैगिंग मुक्त संस्कृति के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि रैगिंग न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है बल्कि पीड़ित और अपराधी दोनों के गंभीर परिणाम भी दे सकती है। छात्रों को भी याद दिलाया कि रैगिंग कानून के तहत दंडनीय अपराध है और ऐसी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। संकाय सदस्यों द्वारा भाषण, इंटरैक्टिव सत्र व छात्रों द्वारा रैगिंग मुक्त परिसर बनाने में अपने सकारात्मक अनुभवों व योगदान को साझा किया।

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं व अन्य।

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ कर अपनी सहभागिता दिखाई। संस्थान के छात्रों ने परिसर में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में अहम योगदान देने के लिए “रैगिंग को ना कहें” की शपथ ली गई। प्राचार्य डॉ आर एन राय के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार, संतोष कुमार, छात्र रितेश कुमार, लोकेश कुमार, अंकित कुमार, खुशी सिंह की अहम भूमिका रही।

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में 29 से 31 अगस्त तक होगा नामांकन
बक्सर खबर। राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय, बक्सर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 से 31 अगस्त 2024 तक होंगें। योग्य उम्मीदवार, जिन्होंने बीसीईसीई (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा) में रैंक हासिल की है, उन्हें अपनी इंजीनियरिंग शिक्षा की दिशा में इस महत्वपूर्ण कदम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए प्राचार्य डॉ राम नरेश राय की सीधी निगरानी में होगी।

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल

डॉ. राय ने प्रवेश अवधि के दौरान संस्थान के उत्कृष्टता के मानकों को बनाए रखने और उच्चतम स्तर की अखंडता बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रवेश समन्वयक सुष्मिता रानी लाल दस्तावेज सत्यापन से लेकर परामर्श सत्र तक प्रक्रिया के विवरण की देखरेख करेंगी। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी जटिलता से बचने के लिए छात्रों को कार्यक्रम का पालन करना चाहिए और सभी आवश्यक दस्तावेज लाने चाहिए। आवश्यक दस्तावेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक कॉलेज वेबसाइट पर जाने या कॉलेज प्रवेश कार्यालय से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here