-जिलाधिकारी ने कहा रहे सावधान और सजग
बक्सर खबर। अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। हांलाकि इसका विशेष प्रभाव शाहाबाद में नहीं है। लेकिन, बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना इन दिनों ज्यादा हो रही है। ऐसे में कहीं भी अप्रिय हादसा हो सकता है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है।
जिसमें कहा गया है। अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, बिजली गिरने और आंधी चलने का अनुमान है। इस लिए सभी लोग सचेत रहें। जरुरी एहतियात बरतें और मौसम को देखते हुए घर में रहें। यह जिला प्रशासन की सलाह है। प्रशासन ने यह संदेश जारी कर सबको आगाह किया है। लेकिन, आप चेतावनी और सलाह का अनुमान स्वयं लगा लें। क्योंकि मौसम विभाग ने अपने पत्र में स्पष्ट रुप से इसे चेतावनी कहा है।