-एमवी कॉलेज की लापरवाही आई सामने, सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। बीकॉम की छात्राओं को एमवी कॉलेज की लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इससे नाराज छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इसकी सूचना देते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष रवि यादव ने बताया कि सत्र 2017-20 और 2018-21 की छात्राओं का नाम उस सूची में नहीं है।
जिसमें कन्याओं को शिक्षा में मदद के लिए 50 हजार रुपये की मदद मुहैया कराई जाती है। रवि ने कहा कि अगर कॉलेज ने इस दिशा में ठोस पहल नहीं की तो प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रीति कुमारी, वंदना, निधि कुमारी, पिंकी कुमारी, नीतु कुमारी, प्रीति पांडेय, सोनाली, स्नेहा, ज्योति, पुष्पा, जोशी कुमारी आदि अनेक छात्राएं शामिल थी।