-महावीर पूजा समिति नियाजीपुर द्वारा आयोजित दंगल में जुटे देश भर के पहलवान
बक्सर खबर। महावीर पूजा समिति नियाजीपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दो नामी पहलवान एक दूसरे से भिड़े। अयोध्या से चलकर आए बाबा लाडी और पंजाब के पहलवान जग्गा पहलवान के मध्य हुई। इनके खेल पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। जिसमें बाबा लाडी ने जग्गा को पटखनी देकर यह राशि अपने नाम कर ली। सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर में आयोजित यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा उत्सव के नाम से आयोजित होती है।
इसके अलावा 51 हजार इनामी राशि की दूसरी प्रमुख कुश्ती भारत केसरी जीशान और पंजाब केसरी के मध्य हुई। जबकि 31 हजार की तीसरी बड़ी कुश्ती बाबा लाडी और नेपाल के देव थापा के मध्य हुई। जिसमें बाबा लाडी को जीत मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आदित्य देव पाठक रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार दिया। आयोजन समिति के संयोजक मनोज पाठक ने बताया यह तीन दिनों तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले दिन 5000, 4000, 3000 मीटर की दौड़ का आयोजन हुआ। दूसरे दिन घुड़ दौड़ का आयोजन कराया गया।
जिसमें बिहार और यूपी के अनेक जिलों के घुड़साज शामिल हुए। जिसमें प्रथम व तृतीय पुरस्कार मोतिहारी के घोड़े ने तथा द्वितीय पुरस्कार बलिया की घोड़ी बिजली ने जीता। आज तीसरे दिन खेल का समापन हुआ। जिसमें बिहार, झारखंड, नेपाल, पंजाब, हरियाणा आदि के पहलवान शामिल हुए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव रविशंकर पाठक, मार्कंडेय पाठक आदि प्रमुख लोग शामिल हुए। आयोजकों ने बताया इस दौरान महिला कुश्ती भी हुई। जिसमें हरियाणा और कुछ अन्य जगह के खिलाड़ी शामिल हुए।