बक्सर खबर। जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है, वो आपके किसी काम की नहीं। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के इस प्रेरणादायक कथन को आत्मसात करते हुए भाजयुमो के युवाओं की टीम ने शहर में बाबा साहब की जयंती पर सफाईकर्मियों व मजदूरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मिठाइयां बांटकर उनके सेवा कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश पांडेय ने कहा कि, “देश के अंतिम पायदान के व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम सेवा भाव से बाबा साहेब के सपनों को साकार करें।” इस सम्मान कार्यक्रम में रूपेश दुबे, मुटुर यादव, महेंद्र राम, सत्येंद्र पांडेय, राज प्रधान, दीपक मिश्रा, विक्की सिंह, शिवम, आशुतोष राय, बंटी पासवान, सुरेंद्र राम सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।