बक्सर खबर : बाबा साहेब अंबेदकर की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गयी। अंबेदकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण का दौर जारी रहा। अनुसूचित जाति जन जाति संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीओ गौतम कुमार ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक कन्हैया प्रसाद एवं अन्य के नेतृत्व में बहुत से लोग वहां पहुंचे। सभी ने बाबा साहब को याद किया। इस दौरान गणपति मंडल, सरोज राजभर, दिनचंद दास, छेदी राम, कमल बिहारी सिंह, खूटी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। एमवीकालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र नेता विवेक की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
