-बदल गई है चौक पर लगी प्रतिमा की दिशा, पहले से खूबसूरत होगा घरौदा
बक्सर खबर। स्टेशन रोड के अंबेडकर चौक पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा पुन: स्थापित हो गई है। गुरुवार को जयंती के अवसर पर इसका पुन: लोकार्पण होगा। हालांकि यहां बन रहे नए चौक का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। लेकिन, जयंती को देखते हुए उनकी प्रतिमा को वहां लगा दिया गया है। पहले यह समाहरणालय रोड में किनारे हुआ करती थी। अब स्टेशन रोड के मध्य इसे स्थापित किया गया है। हालांकि प्रतिमा पुरानी ही है।
लेकिन, अब उसका स्थान और दिशा बदल दी गई है। पहले वे बाजार समिति रोड की तरफ हाथ उठाए दिखते थे। 14 अप्रैल 2022 से अब समाहरणालय की तरफ मुखातिब दिखेंगे। प्रशासनिक सूचना के अनुसार प्रात: साढ़े आठ बजे यहां जिला प्रशासन की तरफ से माल्यार्पण किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार चौक को आवागमन के लिहाज से सड़क के मध्य स्थापित किया गया है। साथ ही इसे आकर्षक स्वरुप दिया जाएगा। जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयास से यह कार्य संभव हो सका है। इसके अलावा ज्योति चौक पर लगी प्रतिमा को भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।