बबली दुबे का दावा सासाराम की हत्या से मेरा वास्ता नहीं

0
3541

बक्सर खबर : शहर के शिवपुरी मुहल्ले के रहने वाले बबली दुबे का कहना है सासाराम जिले की हत्या से मेरा कोई वास्ता नहीं। मेरा नाम उस हत्या में गलत घसीटा जा रहा है। जिस बबली का नाम आ रहा है। वह कोई शर्मा है। मैंने भी अपने सूत्रों से पता किया है। मेरा नाम उस प्राथमिकी में नहीं है। दस तारीख को मैं बक्सर में था। रात के वक्त किला मैदान में हो रहे लखवीर सिंह लख्खा के कार्यक्रम में। उस वक्त वहां पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी भी मौजूद थे। मीडिया के कई लोगों से मुलाकात हुई। मंच पर हमारा सम्मान भी हुआ।

बावजूद इसके मेरा नाम खबरों में घसीटा जा रहा है। बात करते समय बबली दुबे की आवाज तेज थी। एक हिन्दी समाचार पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा। आज के अंक में अखबार ने लिखा है। बबली उस व्यक्ति की गाड़ी चला रहा था। मैं किसी की गाड़ी नहीं चलाता। बगैर सबुत मेरा नाम मीडिया ने किस आधार पर छापा। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने किला मैदान के कार्यक्रम की तस्वीर भी उपलब्ध कराई है। इनके इस तर्क पर बक्सर खबर ने पुन: सासाराम मुफस्सिल पुलिस से संपर्क किया। केस के अनुसंधान कर्ता ने औफिसर ने कहा जल्द ही मीडिया को इस सिलसिले में पुलिस कप्तान से बात करनी चाहिए।

समारोह में शामिल जन प्रतिनिधि, एक छोर पर बबली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here