विद्यार्थियों ने विज्ञान, संस्कृति और रचनात्मकता का किया भव्य प्रदर्शन बक्सर खबर। स्थानीय फाउंडेशन स्कूल के वार्षिक समारोह ‘इंद्रधनुष’ में बुधवार को वीर कुंवर सिंह के शौर्यगान से लेकर विज्ञान, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। इस रंगारंग आयोजन में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, संवेदनशीलता और बौद्धिकता का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, फूड स्टॉल, पेंटिंग प्रदर्शनी और हैंडीक्राफ्ट स्टॉल जैसे आकर्षणों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीर कुंवर सिंह और छत्रपति शिवाजी पर आधारित डांस-ड्रामा, मोबाइल एडिक्शन पर नाटक और महिला सशक्तिकरण संदेश के साथ पिरामिड प्रस्तुति ने समारोह को यादगार बना दिया।
शाम 4 बजे प्रारंभ हुए इस आयोजन में खेल प्रांगण की सजावट और विभिन्न स्टॉलों की विशिष्टता ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। हर स्टॉल अपनी अनोखी पहचान, विचारधारा और प्रस्तुतिकरण के कारण चर्चा का विषय बना। सूर्यास्त के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को नए आयाम दिए। इस दौरान गणेश वंदना, संविधान पर आधारित नाटक, प्राथमिक वर्ग का समूह नृत्य, वीर कुंवर सिंह एवं छत्रपति शिवाजी पर आधारित डांस-ड्रामा, महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ पिरामिड प्रस्तुति, मोबाइल एडिक्शन पर आधारित नाटक, महाभारत और लगान डांस-ड्रामा जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र एवं निदेशिका मोनिका दत्त मिश्र ने सभी गणमान्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के एकेडमिक एक्सिलेंस हेड डॉ एसके दुबे ने सभी विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने सत्र 2024-25 की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि फाउंडेशन स्कूल बाल-केंद्रित शिक्षा नीति पर कार्य करता है, जहां व्यक्ति से अधिक टीम को प्राथमिकता दी जाती है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उप-प्राचार्य मनोज त्रिगुण ने सभी आगंतुकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए सभी के सहयोग को सराहा। इस भव्य समारोह में कौशल कुमार प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, भरत प्रसाद निदेशक, मिलेनियम स्कूल, सरोज सिंह निदेशक, बिहार सेंट्रल स्कूल, प्रकाश पांडेय निदेशक, ग्लोबल विजडम स्कूल, सतीश चंद्र त्रिपाठी निदेशक, बाल विकास केन्द्र, चंदन मिश्रा निदेशक, सभापति मिश्र कॉलेज, मनोज चौबे निदेशक, फाउंडेशन स्कूल डुमरांव, डॉ श्रवण तिवारी सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी, डॉ दिलशाद आलम, निदेशक साबित खिदमत फाउंडेशन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।