पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी सरकारी छात्रावास के लिए यहां करें आवेदन

0
386

बक्सर खबर। जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सूचना जारी की गई है। जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास बक्सर के छात्रावास में नामांकन हेतु वर्तमान सत्र में अध्ययनरत अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों से विभाग द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 10 फरवरी 2023 तक आमंत्रित किया जाता है। सभी महाविद्यालय/इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच इसे प्रसारित करने की कृपा करेंगे।

संबंधित छात्र विशेष जानकारी के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, बक्सर के छात्रावास अधीक्षक एवं जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय बक्सर में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र सभी कागजातों के साथ जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, बक्सर में निर्धारित तिथि तक जमा किया जाएगा। हालांकि विभाग ने अपनी सूचना में यह नहीं बताया छात्रों को कौन-कौन से कागजात देने होंगे। लेकिन, इसकी जानकारी के लिए आप ज्योति चौक व बक्सर होटल के पीछे बने छात्रावास अथवा कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here