पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कर दिया ज्योति चौक जाम

0
242

-11 सूत्री मांगों के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन
बक्सर खबर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा मंगलवार को ज्योति चौक जाम कर दिया गया। अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में वे लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पूछने पर उन लोगों ने बताया विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया है। प्रदर्शन करने वालों के हाथों में तख्तियां थी। जिनपर तरह-तरह के स्लोगन लिखे थे। इनकी मांग थी देश में ओबीसी की आबादी 52 प्रतिशत है तो 52 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। हाल ही में ई वी एस के तहत सामान्य वर्गों का 10% आरक्षण आर्थिक आधार पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बहाल कर दिया गया है। इसको वक्ताओं ने असंवैधानिक बताया।

संतोष नागवंशी ने कहा भारत मुक्ति मोर्चा ने कहा कि जब तक 50% का ओबीसी समाज का व्यापक आरक्षण नहीं मिल जाता, बैलेट पेपर से चुनाव नहीं हो जाता तब तक लोकतंत्र नहीं बचेगा। हमारी मांगे हैं मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानून को वापस लिया जाए, एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए, निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू हो, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो। इनके बंद के दौरान लंबी लाइन लग गई। बंद के दौरान शिव नारायण सिंह, गोरखनाथ पासवान प्रदेश संगठन सचिव बिहार, बच्चा राम, सोमनाथ राम, अरुण गुप्ता, दशरथ शर्मा, इंदु प्रजापति, आशा प्रजापति, रेणु सिंह, शारदा कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह, डॉ राजीव सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here