पतरकोना-आथर मार्ग की स्थिति बदहाल

0
304

-ग्रामीणों ने कहा जल्द हो निर्माण
बक्सर खबर। पतरकोना गांव में जाने वाली सड़क जो आथर व परसागंडा को जोड़ती है। उसकी हालत बहुत जर्जर है। बारिश के मौसम में यह कीचड़ से पट जाती है। यहां के युवाओं ने सड़क की तस्वीर भेज बताया कि यह सड़क बन जाए तो गांव का ज्यादा भला होगा। हालांकि यहां एक दूसरी सड़क है। लेकिन, वह सड़क बहुत ही घुमावदार है। लोगों को नाहक कई किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।

अगर यह सड़क बन जाए तो पतरकोना समेत, आथर व परसागंडा आदि गांवों को लाभ होगा। लेकिन, यह कच्ची सड़क नहीं बन पा रही। युवाओं ने कहा बरसात आते ही लोग फोन पर पूछते हैं। आपके गांव आने लायक है कि नहीं। विकास के इस दौर में सड़क की ऐसी हालत सबको शर्मसार करती है। लेकिन, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। नावानगर प्रखंड के बेलहरी पंचायत का यह गांव सड़क निर्माण की बाट जोह रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here