बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ छात्र राजद ने जलाया सीएम का पुतला

0
216

बक्सर खबर। राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था और इंटर के परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि के खिलाफ छात्र राजद ने रविवार को शहर में प्रदर्शन किया। इन लोगों द्वारा ज्योति चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र राजद के नेता चंदन यादव संचालन विवेक केशरी व दीपक यादव ने किया।

चंदन ने कहा चाणक्य और कौटिल्य की धरती आज शिक्षा के मामले में बदनाम हो चुकी है। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। एमवी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष रवि यादव ने कहा प्रदेश में अनेक छात्र अब तक गलत परीक्षा परिणाम के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। इसकी जिम्मेवार यहां की राज्य सरकार है। अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

add

इस मौके पर अजय कुशवाहा, तुषार उर्फ भोलू यादव, पर्वत यादव, अनु सिंह, राहुल यादव, मनोज यादव, सतीश यादव, राजेश यादव, सफराज, बबलू यादव, आलोक यादव, गौतम यादव, शिवप्रकाश यादव, विश्वास यादव, बबलू राम, अजीत यादव समेत कई छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here