बुरा है जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल, प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

0
305

बक्सर खबर। विकास कार्यों को अमली जामा पहनाना इतना आसान नहीं है। सच तो यह है कि आज करे सो कल कर, कल करना हो सो परसो। इसी तरह गुजर जाएंगे वर्षों वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 7142 लोगों का चयन किया गया है। लेकिन इनमें से 5032 लोगों को ही स्वीकृति मिली। इनमें से 4327 लोगों को प्रथम किस्त जारी की गई। द्वितीय किश्त 2633 लोगों को एवं तृतीय किश्त महज 893 लोगों को। अर्थात राशि लेकर आवास बनाने वालों की संख्या बहुत कम है। इसमें जिनके आवास पूरे हुए हैं उनकी संख्या तो सिर्फ 325 है। अर्थात चार हजार लोगों का आवास अभी भी अधूरा है।

इसकी समीक्षा के लिए शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि की मौजूदगी में बैठक हुई। सदर विधायक संजय तिवारी भी इसमें शामिल हुए। डीएम राघवेन्द्र सिंह व डीडीसी अरविंद कुमार उपस्थित रहे। सबके सामने इस योजना को मूर्त रुप दिए जाने की बात कही गई। अर्थात जिन लोगों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है। उनका घर जल्द पूरा हो। इसका बराबर ध्यान रखा जाए। इस योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपये गृह निर्माण के लिए दिए जाते हैं। 12 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता शौचालय निर्माण के लिए मुहैया करायी जानी है। साथ ही मजदूरी व्यय को कम करने के लिए मनरेगा की दर से कुछ सहायता मिल रही है। बावजूद इसके घरों का निर्माण पूर्ण नहीं हो रहा है। इस पर चिंता व्यक्त की गयी। बैठक में उन लोगों को भी बुलाया गया था। जिनके नाम से आवास योजना को मंजूरी मिली है। सभी को सलाह दी गई। राशि का उपयोग आप अपने गृह निर्माण के लिए करें। उसे अन्यत्र खर्च नहीं करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here