बुरी तरह फंसे मुजफ्फरपुर के एसएसपी: नीतीश ने किया सस्पेंड, कुछ घंटों में हो सकते हैं गिरफ्तार

0
471

बक्सर खबर (स्टेट डेस्क)। आय से अधिक संपत्ति और शराब माफियाओं से संबंध के आरोप में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के हत्थे चढ़े मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सस्पेंड कर दिया। अगले कुछ घंटो में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। मुकदमा पहले से दर्ज हो चुका है। वहीं एसबीयू के आईजी रत्न संजय एसएसपी आवास में कैंप कर रहे हैं और खबर है कि वहां तीन हथकडिय़ां भी मंगाई गई हैं। जाहिर है एसएसपी के अलावे दो अन्य लोग भी गिरफ्तार हो सकते हैं।

बता दें 16 अप्रैल को उनके ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में लाखों रुपये नगद और करोड़ों रुपये के दस्तावेज मिले हैं। इन ठिकानों में उनके आवास और कार्यालय के अलावा यूपी के सहारनपुर स्थित उनके घर और मुज्जफरनगर स्थित उनका ससुराल शामिल है। मुजफ्फरपुर में एसएसपी के आवास से 6.25 लाख नकद, 5.5 लाख के गहने और संपत्ति से जुड़े कागजात के अलावा 45 हजार रुपये के पुराने नोट मिले हैं। वहीं ससुराल से करीब दो करोड़ की एफडी से संबंधित दस्तावेज और संदिग्ध लेन देन से संबंधित कागजात मिले हैं। इनमें 21 लाख की एफडी एसएसपी की पत्नी के नाम है। आज उनके पर्सनल लैपटॉप से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नोएडा और कानपुर में भी उनकी संपत्तियां हैं। पिछले 24 घंटे से एसएसपी को उनके अपने ही आवास में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपनी कस्टडी में ररखा है। इन सारे मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here