बैडमिंटन : दूसरे दिन के खेल में मुजफ्फरपुर का रहा दबदबा

0
100

-शनिवार को महिला और सीनियर वर्ग की होगी प्रतियोगिता
बक्सर खबर। बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10 वें जिला ओपन टूर्नामेंट में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल संपन्न हुआ। टूर्नामेंट प्रारंभ होने से पहले शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता दिवंगत प्रेमचंद उपाध्याय को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। खेल को संचाल कर रहे एसोसिएशन के सदस्य चंदन चौबे ने खिलाडिय़ों को कोविड के बचाव के बारे में बताया। पहले मैच में गया और रोहतास खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला हुआ।

दूसरे राउंड के मैच में अंडर 11 के अदीब फरीदी (बक्सर) को हरा कर मुजफ़्फरपुर के वीर प्रताप ने फाइनल में जगह बना ली। इनके पॉइंट 17-30 रहे। अंडर 13 में मुजफ़्फरपुर के आदित्य कुमार ने बक्सर के विराट को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इनके पॉइंट 30-16 रहे। अंडर 11 और अंडर 13 राउंड एक के अन्य विजेता गगन मुजफ्फरपुर, अनिल कुमार रवि गया , विराट एंड सात्विक बक्सर, सुजल एंड आदित्य, अभिनव, नीलेश, अमन कुमार, रवि, सुधीर आदि रहे।

टाई शीट बना रहे ताबीश अहमद और गौरव कुमार ने मीडिया को बताया कि शनिवार को बालिका वर्ग के सभी मैच होंगे तथा अपराह्न चार बजे के बाद सीनियर वर्ग के मैच होंगे। दिवाकर साहनी ने बताया कि 24 जनवरी को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। शुक्रवार के खेल में बतौर मुख्य अतिथि उप नगर पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, डॉ एस. न. सिंह, नियमतुला फरीदी, अरविंद चौबे, डॉ परुषोत्तम मिश्रा, डॉ कन्हैया मिश्र ,अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here