बजाज ने शुरू किया महा लोन सह एक्सचेंज मेला

0
562

-आसान किस्त पर मिल रही नई बाइक
बक्सर खबर। कैलाश ऑटो सिंडिकेट गोलंबर बक्सर ने अपने ग्राहकों के लिए महा लोन मेला की शुरुआत की है। साथ ही साथ पुरानी बाइक बदलने का सुनहरा मौका भी मिल रहा है। इसकी मेले की समय सीमा है 16  से 30 जून तक। इस लोन महोत्सव में बिना कोई ब्याज दिए ग्राहक अपनी पसंद की बाइक जैसे बजाज सिटी 110 मात्र 999 रुपये , विश्व का सबसे आरामदायक और सुरक्षित बाइक प्लेटिना मात्र 1999 रुपये तथा भारत की नम्बर वन बाइक पल्सर 125 मात्र 2999 रुपये के डाउनपेमेंट में आसान शर्तों पर प्राप्त कर सकते हैं। शोरूम के प्रोपराइटर अमित सिंह के अनुसार किसी भी कंपनी की पुरानी बाइक को एक्सचेंज कर के इस ऑफर का लाभ ले सकते है ।

ग्राहक को इसके लिए कुछ आवश्यक कागजात भी साथ रखने होंगे। जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड और बिजली बिल का फ़ोटो कॉपी दे कर मनपसंद बजाज बाइक को अपनी शान की सवारी बना सकते है। साथ ही दो वर्ष की मुफ्त सर्विस, हर गाड़ी पर 5 साल की वारंटी, 5 साल इन्सुरेंस मिल रहा है। कैलाश ऑटो के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य यह है कि जो लोग मोटर साइकिल लेने की सोच रखते है और रुपये की कमी के कारण अभी तक बाइक नहीं ले पाए हैं। हम उनको बजाज की मोटरसाइकिल दे वो भी कोई इनकम प्रूफ और बैंक खाते के माध्यम से बाइक प्राप्त कर सकें। बजाज की प्लेटिना बाइक का नया अवतार प्लैटिना 110 एबीएस और पल्सर का नया अवतार एन 160 लोगों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इस दोनों बाइक की विशेषता यह है ये अपने सेगमेंट की सबसे अधिक पावरफुल ,शक्तिशाली और रोड ग्रिप में सर्वश्रेष्ठ है। ( विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here