बजरंग दल का शौर्य रथ 28 को पहुंचेगा बक्सर, शुरू हुई स्वागत की तैयारी

1
265

– विश्व हिंदू परिषद भी करेगा अभिनंदन, दो दिन का होगा बक्सर में प्रवास
बक्सर खबर। बजरंग दल द्वारा आयोजित पटना चलो 11 दिवसीय कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय में बैठक हुई। सूचना के अनुसार बजरंग दल शौर्य रथ इसके लिए जिलों का भ्रमण कर रहा है। यात्रा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चरित्रवन जेल मोड़ स्थित साधना कुंज में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र ने की। बैठक में उन्होंने बताया कि पूरे देश में आयोजित होने वाली यह यात्रा 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक दक्षिण बिहार के बक्सर जिला से होते हुए 8 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी।

जिले में 28 सितंबर को इस यात्रा का उद्घाटन प्रातः 8:00 बजे रामरेखा घाट पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष तथा राम जन्मभूमि के न्यासी कामेश्वर चौपाल करेंगे। यह यात्रा रामरेखा घाट से पिपरपाती रोड सिंडिकेट मेन रोड जमुना चौक होते हुए कृतपुरा मिश्रवलिया से बजे 11:00 बजे अपराह्न चौसा गोला पहुंचेगी। वहां से जमौली, राजपुर, जलहरा, छितनडेहरा, सुजातपुर, धनसोई, ईटाढ़ी, चक्रहंसी होते हुए जिला मुख्यालय वापस आएगी। पुन: 29 सितंबर को बक्सर गोलंबर, पड़री, सिमरी, चक्की, पुराना भोजपुर, डुमरांव, कोरानसराय, नवानगर, चौगाई होते हुए 5:00 बजे सायं ब्रह्मपुर पहुंचेगी।

ब्रह्मपुर से भोजपुर जिला के विभाग संयोजक को यह रथ समर्पित कर दिया जाएगा। जो पूरे भोजपुर जिला तथा पटना पश्चिमी जिला भ्रमण करते हुए 8 अक्टूबर को पटना मुख्यालय पहुंच जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विभाग मंत्री संजय राय ने किया। इस अवसर पर प्रांत सह सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक, उमाशंकर पांडेय, जिला मंत्री ईश्वर दयाल, पंकज कुमार, राजवर्धन चौबे, प्रिंस तिवारी, पंकज, सुरेंद्र तिवारी, मधुसूदन मिश्र, राकेश राय, भरत राय, धनंजय पांडे, संतोष कुमार ओझा, करुणा निधान ओझा, विट्ठल आज लोग उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. बजरंगदल की यह शौर्य यात्रा कहां से आरंभ होकर कहां पर संपन्न होने वाली है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है
    बताने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here