बाकायदा बामुलाहिजा होशियार, 43 लोगों को प्रशासन ने जारी किया नोटिस

0
1009

– 23 तारीख को पेशी का आदेश, एक लाख का मुचलका जमा करने का भी निर्देश
बक्सर खबर। चौसा में जारी प्रभावित किसानों का धरना तीन महीने से जारी है। इसी बीच अनुमंडल प्रशासन द्वारा जारी एक नया नोटिस सामने आया है। सूत्रों के अनुसार बनारपुर गांव के रहने वाले कुल 43 लोगों के खिलाफ अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय से यह नोटिस 17 जनवरी को जारी किया गया है। जिनके नाम दर्ज है उनसे शांति भंग होने का खतरा बताकर धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए 23 जनवरी अनुमंडल पदाधिकारी के यहां उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

इतना ही नहीं नोटिस में इस बात का भी जिक्र है आपके खिलाफ एल लाख रुपये का बंध पत्र एवं इसी राशि के दो प्रति भूत पत्र एक वर्ष के लिए भरने होंगे। जिससे शांति भंग होने का खतरा न हो। इस नोटिस को लेकर किसानों में आक्रोश है। प्रशासन किसानों से जबरन बंध पत्र भरवाने के फिराक में है। 23 को कितने लोग अनुमंडल कार्यालय जाते हैं और वहां क्या बातें होती हैं। इसकी जानकारी सोमवार को मिलेगी। वैसे इस नोटिस ने एक बात तय कर दी। चौसा के किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here