बक्सर खबर । अप लाइन से गुजर रही बनारस एक्सप्रेस के यात्रियों में गुरुवार की सुबह खल-बली मच गई। ऐसा लगा जैसे ट्रेन पलट जागएगी। यह वाकया चौसा स्टेशन के गेट 76 सी के पास हुआ। चालक के अनुसार पीछे की चार बोगियां धड़-धड़ गुजरी तो लगा कुछ गड़बड़ है। 13049 अप के चालक ने इसकी सूचना सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी। रेलवे कर्मिर्यों ने मौके पर जाकर देखा तो पटरी टूटी मिली। तत्काल पीडब्लूआई की टीम को सूचना दी गई।
वहां पहुंचे दल ने मरम्मत का कार्य शुरु किया। इस बीच लूप लाइन से अप में जानी वाली ट्रेनों को चलाया जाता रहा। पूछने पर बक्सर के स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया मामला चौसा का है। इस मिल मुझे विशेष जानकारी नहीं। लेकिन पीडब्लूआई की टीम वहां मरम्मत कार्य में जुटी है। प्रबंधक ने बताया इसका प्रभाव रेल परिचालन पर नहीं पड़ा है। क्योंकि वहां लूप लाइन है। जिससे होकर अप लाइन की ट्रेनों का परिचालन जारी है।