बक्सर खबर। क्रिकेट को लेकर ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है। आज सोमवार को सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव में प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि छोटे सिंह व हवलदार सिंह ने किया। खेल शुरू होने पर कृष्णाब्रह्म की टीम ने टास जीत कर फील्डिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बलिहार की टीम ने 6 ओवर के खेल में 39 रन बनाए। कप्तान चुन्नू मिश्रा ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णाब्रह्म की टीम दो गेंद शेष रहते ही 35 रन बनाकर आल ऑउट हो गई।
इस तरह बलिहार की टीम रोचक मुकाबले में 4 रन से विजयी रही। बेहतर खेल के लिए विजेता टीम के कप्तान चुन्नू मिश्रा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। साथ ही विजेता टीम को ट्राफी के साथ 11001 रुपये व उप विजेता को 5001 रुपये प्रदान किए गए। मैच में एंपायर का कार्य पंकज व पवन मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब केशोपुर के द्वरा किया गया था। आयोजन को सफल बनाने में रवि मिश्रा, पवन मिश्रा, पंकज मिश्रा, कमलेश कुमार, कपिमुनि मिश्रा, सोनू मिश्रा, सिक्की मिश्रा, बिनय मिश्रा और कमिटी के सारे सदस्य लगे रहे।