बक्सर खबर। विकास के इस दौर में बहुत से ऐसे गांव हैं। जहां सड़कों की हालत बहुत खराब है। इसके लिए सिर्फ नेता नहीं अधिकारी भी जिम्मेवार हैं। इस वजह से जनता इन दोनों से नाराज है। आज सदर प्रखंड के पुलिया तालाब के पास धरने पर बैठे आधा दर्जन गांवों के लोग यही कह रहे थे। वे जिला प्रशासन और सरकार को जिम्मेवार ठहरा रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया 21 दिन पहले भी हम लोगों ने प्रदर्शन किया था। लेकिन, कोई अधिकारी नहीं आया। हम सभी छोटका नुआंव पंचायत के ग्रामीण हैं। यहां मांग लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क के लिए हो रही है। जो जर्जर है। पिछले 25 वर्ष पहले इसका निर्माण हुआ था। उसके बाद से किसी ने इसका हाल नहीं लिया।
हालाकि आज 7 अप्रैल को हुए प्रदर्शन के दौरान एसडीओ केके उपध्याय एव डीएसपी सतीश कुमार पहुंचे। उन लोगों ने बताया विभागीय कार्रवाई चल रही है। गांव की सड़क जरुर बनेगी। फिलहाल आप सभी को थोड़ा धैर्य रखना होगा। क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू है। सड़क के लिए प्रदर्शन करने वाले लोगों में ग्राम गोविंदपुर ्र, पुलियां, बलुआ, बलिरामपुर, कोडरवा, लरही, के लोग शामिल रहे। विरोध प्रदर्शन में नीरज राय, अखिलेश राय, संजय राय, मुन्ना राय, देव प्रसन्न उपाध्याय, रामाश्रय पासवान, हिमांशु राय, राकेश राय, बीरा, टंपु, राजेश राय, रामाश्रय यादव, विजय पासवान, मिठू राय, सुमन राय, अमित राय, रंजीत राय, अवधेश राय, रविकांत राय आदि लोग शामिल रहे। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने सभी को समझा मतदान के लिए प्रेरित करें।