-अपराह्न तीन बजे तक आदेश प्रभावी, समाहरणालय रोड रहेगा बंद
बक्सर खबर। अक्षय तृतीया के दिन अर्थात दस मई को शहर में चार पहिया वाहनों का परिचालन नहीं होगा। यह आदेश दिन के 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक प्रभावी होगा। जब तक नामांकन नहीं हो जाता है। हालांकि भारी वाहन कृतपुरा से पहले रोक दिए जाएंगे। लेकिन छोटे वाहन मठिया मोड़ नया बाजार तक आ सकते हैं। यह आदेश यातायात डीएसपी रजिया सुल्ताना ने जारी किए हैं। पत्र में कहा गया है। अक्षय तृतीया के दिन भारी संख्या में लोग स्नान दान व मुंडन के लिए आते हैं। इसे देखते हुए छोटे वाहन जैसे ई रिक्शा व बाइक को चलने की अनुमति है।
लेकिन, 11 बजे दिन के बाद भारी वाहनों, यात्री बसों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 10 को ही जिले में दो प्रमुख राजनीतिक दलों की नामांकन रैली होनी है। किला मैदान में राजद व आई टी आई मैदान चरित्रवन में भाजपा की सभा है। इस दौरान राजनीतिक दल के चार पहिया वाहनों को सभा स्थल तक जाने की अनुमति मिलेगी। लेकिन, समाहरणालय रोड में अंबेडकर चौक से आगे इस अवधि यथा दिन के 11 से अपराह्न तीन बजे तक। सरकारी व न्यायालय के वाहनों को छोड़ किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। स्टेशन होकर इटाढ़ी रेलवे गुमटी का रूट चालू रहेगा। सूचना है कि अपराह्न चार बजे से शहर में परशुराम जयंती का जुलूस भी निकलना है। इस वजह से शहर के कुछ मार्गों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।