-14 एवं 15 को चार पहिया वाहन भी अंदर नहीं करेंगे प्रवेश, जाने क्या है आदेश
बक्सर खबर। दुर्गा पूजा का त्योहार शुरू हो चुका है। मंगलवार को सप्तमी तिथि होने के कारण सभी पंडालों में माता का पट खुल गया है। साथ ही सड़क पर भीड़ बढ़ गई है। त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने निर्देश जारी किया है। बड़े वाहन 13 से 15 अक्टूबर तक शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। तीन व चार पहिया वाहन बाइपास रोड होकर चलेंगे। लेकिन शाम होने से पूर्व उनके परिचालन पर भी रोक लग जाएगी। वैसे दिन में भी सिंडिकेट से मेन रोड, माडल थाना से पीपी रोड की तरफ चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक होगी।
आवश्यकता पड़ी तो उसे और भी सख्त किया जा सकता है। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह सुरक्षा गेट बनाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ दलसागर, गंगा सेतु गोलंबर, अंबेडकर चौक से आगे भी चार पहिया वाहन के परिचालन पर रोक रहेगी। हालांकि हर जगह आपको ट्रैफिक वाले मिलेंगे। जो निर्धारित रुट की जानकारी देंगे। इसके लिए एक नक्शा भी प्रशासन ने जारी किया है। जो खबर के साथ संलग्न है। उसका अवलोकन कर सकते हैं।
इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर वासियों से आग्रह है। पूजा के दौरान वाहनों का कमतर प्रयोग करें। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो साथ ही विधि व्यवस्था के कारण उन्हें भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। ऐसे में एक सवाल और उठता है। भारी अथवा मालवाहक वाहन। जो आदेश की जानकारी न होने के कारण जहां-तहां बने चेक पोस्ट पर फंस जाएंगे। उनका क्या होगा। इस बाबत पूछने पर परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि देर रात के बाद तड़के सुबह तक वाहनों को आवश्यकता अनुसार वन वे करके निकाला जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।