सड़क दुर्घटना में बनारपुर के युवक की मौत, तीन अन्य गंभीर

0
2298

-वाराणसी से चौसा आने के दौरान चंदौली के समीप हुई दुर्घटना  
बक्सर खबर। वाराणसी से अपने गांव मुफस्सिल थाना बनारपुर लौट रहे तीन भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए। उनमें से एक की मौत अस्पताल जाने से पूर्व ही हो गई। सूचना के अनुसार यह दुर्घटना एनएच दो पर उत्तर प्रदेश के चंदौली के समीप मंगलवार को हुई। मृतक का नाम राजेश गुप्ता (38) पिता विजय गुप्ता था। उसके दो भाई राहुल और रोहित भी घायल हैं। सूचना के अनुसार यह तीनों वाराणसी में रह रहे थे।

कुछ दिनों पहले उन्होंने वह शहर छोड़ दिया। मंगलवार को वहां से सामान लेकर पिकअप द्वारा गांव आ रहे थे। तभी खड़े ट्रक से उनकी पिकअप जा टकराई। इसमें तीनों भाई सवार थे। उन दोनों के अलावा पिकअप का चालक जो राजपुर थाना के कोचाढी गांव का रहने वाला था। तीनों गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here