बक्सर खबर। नावानगर स्थित बंधन बैंक में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। घटना के डेढ़ माह बाद इसमें संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि उन्हें रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में डुमरांव के एसडीपीओ राज ने बताया कि बंधन बैंक मामले में बिक्रमगंज से दावथ थाना के भुण्डाडीह निवासी श्रीकांत यादव और सिकरहट्टा थाना के पनसारी गांव निवासी अजय चौधरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों ने नावानगर बंधन बैंक में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है।
साथ ही घटना में शामिल मास्टर माइंड जगदीशपुर गांव निवासी बासुदेव साह की पहचान भी हुई है। जो अभी झारखण्ड के जेल में बन्द है। साथ ही अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि 20 अप्रैल को नावानगर बाजार स्थित बंधन बैंक की शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 2 लाख 67 हजार नकद लूट लिए थे। अपराधी वहां से दो टैबलेट व तीन मोबाइल लूट कर भाग गए थे। तभी से पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। दो दिन पूर्व बिक्रमगंज में हुई निजी बैंक लूट की अनुसंधान में जुटी रोहतास पुलिस द्वारा की गई अपराधियों की गिरफ्तारी में नावानगर में हुई लूट का भी खुलासा हो गया।