छोटे कारोबारियों को पसंद नहीं है मंगलवार की बंदी का आदेश

0
379

साप्ताहिक बंदी के आदेश के विरुद्ध शहर में जारी है नुक्कड़ सभा
बक्सर खबर। शहर के छोटे कारोबारियों को साप्ताहिक बंदी का आदेश कबूल नहीं है। यह फरमान उनकी रोजी-रोटी पर आफत खड़ा कर देगा। इसका हवाला दे शहर के कुछ व्यवसायी एवं राजनीतिक कार्यकर्ता आज रविवार को शहर में घूम घूम कर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है हम लोग बीते दिन जिलाधिकारी से मिले थे। उन्होंने इस तरह के किसी भी आदेश के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की है।

व्यवसायी अपने साथ शहर में माइकिंग के द्वारा बंदी की सूचना दिए जाने का वीडियो भी ले गए थे जिसे उन्होंने शाक्ष के तौर पर दिखाया। बीते दिनों सदर एसडीओ के कार्यालय में चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई थी। जिसमें साप्ताहिक बंदी मंगलवार को प्रभावी करने पर सहमति बनी थी। लेकिन छोटे व्यवसायियों का कहना है कमरे में बैठ कर लिया गया फैसला हमें कुबूल नहीं है। हालांकि आदेश में जरूरी सामान की आपूर्ति करने वाले, दवा, दूध, फल, सब्जी, रेस्टोरेंट आदि को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया था। लेकिन अब इस विरोध के बाद इस फैसले की समीक्षा होनी लाजमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here