-अगुआ धाम संगठन ने जताया विरोध, मदद उपलब्ध कराने की मांग
बक्सर खबर। बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। वहां की सरकार व सेना दोनों ही उनके साथ भेदभाव कर रहे हैं। इसका विरोध करते हुए अगुआ धाम के सदस्यों ने वीर कुंवर सिंह चौक के समीप प्रदर्शन किया। इन लोगों ने बांग्लादेश सरकार व सेना का पुतला जलाया गया। प्रदर्शन करने वाले लोग वहां की सरकार व सेना के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे। बांग्लादेशी सरकार होश में आओ, बांग्लादेशी सेना हाय हाय, निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करो।
कार्यक्रम के संयोजक दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि वहां कुछ आतंकवादी संगठन भी काम कर रहे हैं। जिनके द्वारा निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। हम मांग करते हैं विश्व संगठन पीड़ित हिंदुओं की मदद करे। प्रदर्शन के दौरान मुकुंद तिवारी, पंकज उपाध्याय, लाल बाबा, हरे राम पांडे, विवेक निषाद, वरमेश्वर चौधरी, कौशल सिंह, मुरारी पांडे, महावीर गुप्ता, रोशन गुप्ता, आकाश गुप्ता, परमेश्वर राम, सोनल तिवारी, पृथ्वी नाथ ओझा, आलोक नाथ पाठक, पंकज उपाध्याय इत्यादि युवा इसमें शामिल हुए।