ग्राहकों के करोड़ो रुपये लेकर बैंक प्रबंधक फरार

0
1628

-बैंक के अधिकारियों ने कहा चल रही है जांच
बक्सर खबर। ग्राहकों के करोड़ो रुपये लेकर बैंक प्रबंधक चंपत हो गया है। मंगलवार को इस वजह से बैंक में ग्राहकों ने जमकर बवाल काटा। धोखाधड़ी का यह मामला दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की आशापडऱी शाखा में हुआ है। वहां एकत्र हुए ग्राहकों ने बताया किसी के खाते से 14 लाख, किसी के 9 लाख, किसी के सात तो किसी के तीन लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। यह बैंक सिमरी प्रखंड के आशापडऱी गांव में स्थित है।

हालांकि ग्राहकों की शिकायत पर सिमरी थाने की पुलिस वहां नहीं गई। लेकिन, शाखा में आए नए बैंक मैनेजर धर्मेन्द्र कुमार ने कहा, इसकी सूचना रिजनल कार्यालय को दे दी गई। जांच चल रही है। उचित कार्रवाई होगी। जो ग्राहक आए थे, उसने लिखित आवेदन प्राप्त किया गया है। बैंक के पास मिले ग्राहकों ने बताया ऐसा पूर्व के प्रबंधक रवि रंजन कुमार ने किया है। जब ग्राहक आते थे, वे किसी का पासबुक अपडेट नहीं करते थे। मशीन खराब होने की बात कह लौट देते थे। इतना ही नहीं जिन खाता धारकों के एकाउंट में ज्यादा रुपये थे।

उनका मोबाइल नंबर भी उन्होंने बदल दिया था। जिससे एसएमएस से उन्हें रकम निकालने की सूचना नहीं हो। 14 लाख रुपये गवां चुके गायघाट के सतीश कुमार ने कहा कि, हमने खाते से रुपये निकाले ही नहीं। आज अपडेट कराया तो पता चला सिर्फ 61 हजार रुपये ही शेष बचे हैं। ऐसी की शिकायत नौ लाख रुपये गवां चुकी नगवां गांव की विजय लक्ष्मी ने की। यह खबर ग्रामीण इलाके में आग की तरफ फैली। फिर क्या था, शाखा में सैकड़ों की संख्या में खाता धारक जमा हो गए। मौजूदा बैंक प्रबंधक पसीने से तरबतर लोगों को समझाते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here