बक्सर खबर। पुलिस ने दो दिन पहले बैंक मैनेजर के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है। इस घटना में चार ही नहीं पांच अपराधी शामिल थे। जिनकी पहचान हो चुकी है। दो दिनों से लगातार जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार की रात दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए विरेन्द्र कुमार यादव उर्फ गिरी यादव के घर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। उसका साथी कृष्ण कुमार शर्मा भी दबोचा गया है। यह दोनों मुफस्सिल थाना के पांडेयपट्टी इलाके के रहने वाले हैं।
यह जानकारी आज मंगलवार को सदर डीएसपी सतीश कुमार ने दी। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने बताया 4 मई की रात बैंक प्रबंधक अभिषेक रंजन सिंह को चार अपराधियों ने बंधक बनाया था। वे उन्हें पांडेयपट्टी ले गए थे। पुलिस कप्तान ने इस मामले में विशेष टीम गठित की। जांच शुरू हुई तो डीआइयू के सहयोग से तत्काल विरेन्द्र को ट्रेस किया गया। पुलिस ने छह तारीख की रात उसके यहां छापा मारा। उसे देसी तमंचे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि बंटी यादव, अमित श्रीवास्तव व धोनी कुमार इस वारदात में इनके साथ शामिल थे। इन सबने असलहे के बल पर बैंक प्रबंधक से उनका एटीएम लिया। पीन पूछ 20 हजार रुपये भी निकाले। इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक बाइक व कट्टा बरामद हुआ है। डीएसपी से पूछा गया। लूटी गई कार का पता चला। उन्होंने कहा जल्द ही उसे भी बरामद कर लिया जाएगा।