-उपाध्यक्ष, सहायक सचिव व सदस्य के लिए 13 निर्विरोध निर्वाचित
बक्सर खबर। जिला अधिवक्ता संघ के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए बबन ओझा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा समेत पांच लोगों ने नामांकन किया। हालांकि एक दो पदों के लिए बुधवार को भी नामांकन हुआ था। पूर्व से जारी चुनाव अधिसूचना के अनुसार 8 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11 को नाम वापस लिए जा सकते हैं। 12 को उम्मीदवारों के नाम की अंतिम सूची प्रकाशित होगी। 22 को मतदान एवं उसी दिन मतगणना भी होगी।
जिन लोगों ने अब तक नामांकन किया है। उनके नाम इस प्रकार हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच लोगों ने नामांकन किया है। जिसमें बबन ओझा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, रघुनाथ प्रसाद केशरी, शिव प्रकाश नारायण राय उर्फ शिवजी राय, रामजी सिंह। महासचिव पद के लिए नौ लागों ने नामांकन किया है। जिसमें अजय कुमार पांडेय, बिन्देश्वरी कुमार पांडेय उर्फ पप्पु पांडेय, जनमेजय कुमार, विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, शशिभूषण राय, आशुतोष कुमार ओझा, महेन्द्र कुमार चौब उर्फ मथुरा चौबे। उपाध्यक्ष पद के लिए रामश्रय सिंह, अजय कुमार तिवारी, संतोष कुमार सिन्हा, यह तीन उम्मीदवार हैं।
कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार हैं। इनके नाम रविन्द्र कुमार सिन्हा, राकेश चन्द ओझा उपाख्य लाला ओझा। संयुक्त सचिव पद के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। उनमें विजय प्रताप ओझा, संतोष कुमार राय, आशिक कुमार, मोहम्मद खुर्शिद उर्फ बबलु। सहायक सचव पद के लिए तीन नामांकन हुए हैं। जिसमें राकेश रंजन उर्फ राकेश रंजन सहाय, जितेन्द्र कुमार प्रसाद, संतोष कुमार के नाम हैं। कार्यकारणी सदस्य हेतु अजय कुमार राय, रविरंजन, सुरेन्द्र प्रसाद, राघवेन्द्र कुमार, रामाशंकर राय, पवन कुमार व रुपेश कुमार मिश्रा, यह सात लोग हैं। संघ के सदस्यों ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर तीन लोग, सहायक सचिव पद पर तीन तथा सदस्य पद हेतु जीन सात लोगों ने नामांकन किया है। वे निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। उनके विरुद्ध किसी ने नामांकन नहीं किया।