‌‌‌एमएलसी चुनाव को लेकर सौदेबाजी शुरू

0
727

-तिथियों का ऐलान नहीं, लेकिन धंधेबाज सक्रिय
बक्सर खबर। विधान परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। हालांकि अभी तक इसकी तिथियों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, राजनीतिक दल अभी से अपने-अपने दल के उम्मीदवार घोषित करने में जुट गए हैं। बक्सर और भोजपुर दो जिलों को मिलाकर इसकी एक सीट है। जिसमें सिर्फ पंचायत प्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं। जिनकी खरीद फरोख्त का सिलसिला शुरू हो गया है। निवर्तमान एमएलसी राधा चरण सेठ जो पिछले चुनाव में राजद के उम्मीदवार थे। वे अब जदयू का दामन थाम चुके हैं।

वहीं राजद ने आरा के ही रहने वाले अनिल सम्राट को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उनके समर्थन में राजद से जुड़े राजनीतिक कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि अभी से बैठकें कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राधा चरण सेठ को समर्थन देने वाले भी वार्ड सदस्यों की खरीद में सक्रिय हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एमएलसी चुनाव में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्य मतदान करते हैं। इनको अपने पक्ष में करने के लिए सौदेबाजी का खेल शुरू हो गया है। वहीं पिछली बार दूसरे स्थान पर रहे पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय की तरफ से कोई संदेश नहीं आया है। वे फिलहाल लोजपा राम विलास के नेता हैं और पार्टी के पदाधिकारी भी। अगर वे चुनाव में आ गए तो यहां की राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here