‌‌बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, थम गया गंगा का जलस्तर

0
450

बक्सर खबर। गंगा पहले से उफान पर हैं। लेकिन अचानक हुई बारिश ने सब गड़बड़ कर दिया है। उनका पानी धीरे-धीरे ही सही, लगातार कम हो रहा था। इस बारिश की वजह से जलस्तर का कम होना थम गया है। इस वजह से कम होता तनाव भी बढ़ने लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार पानी का स्तर 60.14 है। जो चेतावनी सीमा के उपर बना हुआ है।

आज उसमें कमी नहीं देखी गई। क्योंकि अन्य प्रदेशों में हुई बारिश के कारण गंगा में पानी का बहाव तेज हो गया है। वह तो भला हो केन्द्रीय मंत्री सह पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद का। जिन्होंने पटना में आई बाढ़ को देखते हुए फरक्का बांध को समय रहते खुलवा दिया है। इस वजह से गंगा का पानी तेजी से बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन फिलहाल गंगा में इतना पानी बह रहा है कि स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here