आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, पेड़ टूटने से डुमरांव-बिक्रमगंज रोड जाम

0
743

बक्सर खबर।आज मंगलवार की दोपहर बाद आए आंधी-पानी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रही-सही कसर आसमान से गिरे ओलों ने पूरी कर दी। रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है।
मौसम को लेकर पहले से अलर्ट जारी था। सूबे के कई हिस्सों में आंधी-पानी और ओलों ने जमकर तबाही मचाई। बक्सर अभी बचा हुआ था, लेकिन आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज टेढ़ा हो गया। देखते ही देखते तेज हवा चलने लगी। बारिश भी होने लगी। इसी बीच ओले गिरने लगे। जिन किसानों की फसल खेत में खड़ी है उनका कलेजा मुंह को आ गया। कई जगह पेड़ उखड़ गए। डुमरांव के बाहरी हिस्से में बिक्रमगंज रोड पर पेड़ टूटकर गिर गया। तब वहां खड़ी बस इसकी चपेट में आ क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि पेड़ गिरने के चलते बिक्रमगंज रोड जाम हो गया है। इधर, बक्सर शहर में मेन रोड स्थित माखनभोग मिठाई दुकान के पास पाकड़ का पेड़ टूटकर रोड पर गिर गया है। यहां भी रोड जाम है. वहीं बिजली का तार और पोल टूटने से शहर में बिजली की आपूर्ति भी बाधित है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here