‌‌‌सुर्खियों में बसांव मठ : तालाब से निकली बाइक

0
1109

-सफाई करने पहुंची थी नगर परिषद की जेसीबी
बक्सर खबर। इन दिनों बसांव मठ सुर्खियों में बना है। क्योंकि वहां विश्राम सागर तालाब के शेष हिस्से पर अवैध कब्जे की कोशिश हो रही है। इसी बीच शनिवार को नया बखेडा खड़ा हो गया। नगर परिषद की जेसीबी तलाब की सफाई करने गई थी। उस जगह पर मशीन काम कर रही थी। जहां कूड़ा डाल तालाब को भरने का प्रयास हो रहा था। खुदाई के दौरान अंदर से एक बाइक निकली। जिसे शायद किसी ने तालाब में दफन कर दिया था।

बाइक नीचे से उपर आई और बाहर बखेड़ा खड़ा हो गया। बाइक किसी है, कहां से आई है, चोरी की है या किसी की हत्या कर फेंका गया है। इन अफवाहों के बीच नगर परिषद ने सफाई का कार्य बंद कर दिया। टीम वहां से नगर थाने पहुंच गई। दूसरी तरफ स्थानीय लोग का कहना है। यहां बड़े पैमाने पर अवैध करोबार हो रहा है। दो-दो कबाड़खाने चल रहे हैं। एक तरफ लोहा, दूसरी तरफ प्लास्टिक व अन्य रद्दी सामान।

जिसका एक उदाहरण तालाब से बाइक मिलना भी हो सकता है। बहरहाल यह पता नहीं चल पाया है। बाइक किसी थी। फिहलाह उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस संबंध में पूछने पर नप पदाधिकारी प्रेम स्वरुप ने कहा कि वहां तीन-चार दिन पहले किसी ने कूड़ा डाल दिया था। आज उसी को हटाने का कार्य हो रहा था। क्या इस तालाब का जिर्णोद्धार होगा ? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि उसका प्रोजेक्ट बना हुआ है। आगे उसपर कार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here