बक्सर खबर। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। पहले ही दिन राजधानी से ऐसी खबरें आई। दूसरे दिन रविवार को भी पर्चा लीक होने की खबर जगह-जगह से आती रही। जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा। यह परीक्षा पहले भी रद्द हो चुकी है। जिसका प्रभाव देखने में यह आया कि पहले ही दीन 30 से 40 प्रतिशत छात्र परीक्षा से बाहर रहे। जिले में जितने भी केन्द्र बनाए गए थे। हर जगह चौकसी बरती जा रही है।
बावजूद इसके प्रदेश के अन्य जिलों से आ रही खबर का असर रहा कि रविवार को भी आधे से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। हालाकि अपने जिले में पर्चा लीक होने की शिकायत स्पष्ट नहीं है। न ही प्रशासन द्वारा इसकी कोई शिकायत दर्ज कराई गयी है। बावजूद इसके यह माना जा रहा है पेपर लीक होने के कारण इस बार की परीक्षा भी रद्द होगी। इसी वजह से अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा से बाहर रह रहे हैं।