‌‌‌आमजन से अच्छा व्यवहार नहीं करते बक्सर बीडीओ

0
487

बक्सर खबर। आमजन से अच्छा व्यवहार नहीं करते सदर बीडीओ। हालाकि यह कोई नई बात नहीं है। ऐसे अनेक पदाधिकारी हैं। जो अपनी कुर्सी के दंभ में आने वालों को तरजीह नहीं देते। अगर कोई आ भी गया तो उसकी सुनते नहीं। लेकिन, ऐसे लोगों का विरोध जरुरी है। तभी उन्हें पता चलेगा। ऐसे लोग भी हैं। जो उनके कर्तव्यहीन आचरण की चर्चा समाज में कर सकते हैं।

मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे गनेश कुमार शर्मा निवासी सोहनीपट्टी वार्ड 33 ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है। उनकी शिकायत है कि मैं जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने गया था। आर टी पी एस काउंटर पर आवेदन जमा किया तो वहां से 12 तारीख की तिथि अंकित कर दी। मैंने कहा साहब इस तिथि को तो कार्यालय बंद था। यह सुन वह मुझे डांटने लगा। इसकी शिकायत लेकर बीडीओ के यहां गया। तो वे मुझपर ही भड़क गए। बूरा भला कहा। मैंने उनके सामने यह कहा कि यह आचरण एक जिम्मेवार पदाधिकारी का नहीं है। मैं जन मानस में इसकी शिकायत करुंगा। इसके खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजूंगा। हालांकि इस संबंध में बक्सर बीडीओ रोहित मिश्रा का पक्ष ज्ञात नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here