– 16 वीं पुण्यतिथि पर बार भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। ज़िला अधिवक्ता संघ बक्सर के तत्वावधान में गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता स्व घनश्याम मिश्र 16 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा वे आजीवन न्याय व साहित्य के प्रति समर्पित रहे। जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज में अध्यापक के तौर पर सेवा प्रदान किये एवं भोजपुरी साहित्य के लिए अद्वितीय योगदान प्रदान किया।
जिसमें गीता का भोजपुरी अनुवाद, अमरावती कथा संग्रह का भोजपुरी अनुवाद जिसका एक अंश चानी के झूझना है जो MA में पढ़ाया भी जाता है। अन्य रचनाओं में चकबंदी विधान एवं तुलसीकृत पार्वती मंगल – जानकी मंगल के भोजपुरी अनुवाद काफ़ी प्रचलित हुए। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर प्रसाद वर्मा, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, उनके पुत्र संजय मिश्रा व डा कन्हैया मिश्र आदि शामिल हुए।