क्वॉरंटाइन सेंटरों पर अंदर बाहर से किया जा रहा है चुस्त
बक्सर खबर। बाहर से जिले में आने वाले जिन लोगों को क्वॉरंटाइन किया जा रहा है। प्रशासन अपने स्तर से उनके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत आ रही है। लेकिन, उनका जवाब देते हुए प्रशासन व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा है। इसी कड़ी में हर सेंटर पर शारीरिक एवं अन्य शिक्षकों व जवानों के माध्यम से लोगों को योग का अभ्यास कराया जा रहा है।
यह वह तरीका है, जिसे अपनाकर लोग स्वयं को फिट रख सकते हैं। वर्तमान दौर में सबसे बड़ी चुनौती स्वयं को संक्रमण से बचाना है। जिसका सबसे सफल माध्यम है, अपने को चुस्त बनाए रखना। जिसका प्रशासन प्रयास कर रहा है। यह तस्वीर राजपुर के एक केन्द्र की है। कुछ जगह से असुविधा की तस्वीरें मिली हैं। लेकिन, प्रशासन ने उन्हें तुरंत दुरुस्त करने की बात कही है। इसके लिए क्या कदम उठाया गया है। पूछने पर विभाग ने बताया कि डीएम ने निरीक्षण का प्रोग्राम बना दिया है। अब अधिकारी नास्ते के समय, कुछ दिनों बाद भोजन के समय और उसके उपरांत रात्रि भोजन के समय निरीक्षण का प्रतिवेदन जांच प्रतिवेदन देंगे।