बक्सर खबर। ऐसे बहुत से लोग हैं। जो जल्दी बाजी में या अपनी गलत आदत के कारण सड़क पर बाइक खड़ी कर देते हैं। भले ही उनकी इस आदत की वजह से आने-जाने वालों को परेशानी हो। शुक्रवार को शहर के मुनीम चौक पर ऐसा ही हुआ। एक सज्जन ने सड़क पर ही बाइक खड़ी कर दी थी। दोपहर का वक्त हो रहा था। उधर से नगर कोतवाल अविनाश कुमार गुजरे। कौन है जी, कहां है बाइक वाला, ले चलो थाने इसकी बाइक, निकाल दो हवा। यह सुन बाइक वाले लोग पहुंचे। हमारी है, क्या बात है।
पुलिस ने कहा बात पूछ रहे हो। सड़क पर गाड़ी खड़ा करोगे। तुम्हारा चलान कटेगा। उन लोगों ने अपना परिचय देना चाहा। हम कोई आम नहीं विभागीय लोग हैं। यह बाते गाड़ी में बैठे नगर कोतवाल सुन रहे थे। वे बोले तो क्या हो गया। आप किसी विभाग के हो, काटो जी चलान। जुर्माना तो देना पड़ेगा। इंस्पेक्टर की बात सुन ट्रैफिक वाले ने तुरंत पांच सौ रुपये का चलान बाइक वाले को पकड़ा दिया। बेचारे क्या करते जुर्माना अदा कर चलते बने। इस बारे में पूछने पर कोतवाल ने कहा हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस वाले नहीं है। नहीं तो सड़क पर बाइक खड़ा करने वालों का हर चौक-चौराहे पर चलान कटता।