-रोशनी से जगमगाएगा परिसर, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद
बक्सर खबर। चौसा का युद्ध स्थल पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा। इसके लिए लगभग चार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह वही स्थान है जहां 1539 में शेरशाह व हुमायूं के मध्य युद्ध हुआ था। लेकिन, यह वर्षो से उपेक्षित पड़ा था। इसको लेकर पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया था। जिसको लेकर मई माह के मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब योजना का पूरा प्रारूप जारी कर दिया गया है।
सूचना के अनुसार तीन करोड़ नवासी लाख सतहत्तर हजार रुपये से ऐतिहासिक का सौन्दर्यीकरण होगा। इसकी प्रथम किश्त एक करोड़, 94 लाख, 88 हजार, 500 रुपये जिले को आवंटित कर दिए गए हैं। राशि से चहारदीवारी का जीर्णोद्धार, टिकट कक्ष, शौचालय, मुक्त खड़े चबूतरे का कार्य, मुख्य द्वार व पिछला द्वार, पार्क का जीर्णोद्धार, कंक्रीट सड़क, लैंड स्केपिंग, गुड अर्थ, सैंड स्टोन से पाथवे, पार्क में दस बेंच तथा 35 सोलर लाइट इत्यादि लगाई जानी है। यह स्थल जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर बक्सर-सासाराम पथ पर स्थित है।