-निगरानी ने कहा गलत है कागजात में पिता का नाम
बक्सर खबर। कागजात में गड़बड़ी के कारण महिला शिक्षक के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र सौंपने का मामला दर्ज हो गया है। साथ ही उनकी नौकरी पर तलवार लटक गई है। मामला डुमरांव प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार का है। शिक्षिका बंदना कुमारी का नियोजन वर्ष 2009 में हुआ था। शैक्षणिक प्रमाणपत्र के सत्यापन में निगरानी विभाग को जानकारी मिली कि उनके द्वारा जो कागजात दिए गए हैं।
उसमें पिता का नाम अंजनी कुमार है। जबकि बोर्ड कार्यालय के अनुसार उस रौल नंबर के कागजात में पिता का नाम शिवजी प्रसाद है। पिता का नाम गलत होने के कारण उनके प्रमाणपत्र को गलत मान शिकायत दर्ज करा दी गई है। हालांकि ऐसा बोर्ड की गलति के कारण भी हो सकता है। लेकिन, अब इसकी जांच पुलिस करेगी। क्योंकि रविवार को इसकी शिकायत डुमरांव थाने में दर्ज हुई है।