बक्सर खबर। भागलपुर से दिल्ली जा रही 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार की रात बेपटरी होने से बच गई। यह हादसा कुशलपुर हाल्ट के पास हुआ। तत्काल इसकी सूचना चालक ने डुमरांव एवं बरुना स्टेशन को दी। वहां से निगरानी दस्ता पहुंचा। लेकिन ट्रेक पर ऐसा कुछ मिला। जिससे किसी तरह की अनहोनी की बात सामने आए। जांच के दौरान आधे घंटे तक ट्रेन वहां रुकी रही। फिर उसे रवाना कर दिया गया।
रेल सूत्रों ने बताया यह ट्रेन 22 घंटे की देरी से चल रही थी। रात 12: 06 में वह डुमरांव पहुंची और 08 में बक्सर के लिए रवाना हो गई। इसी बीच खंभा नंबर 646/113 के पास इंजन से कोई भारी सामान टकराया। चालक को जब इसका एहसास हुआ तो उसने ट्रेन रोक दी और तत्काल सूचना स्टेशन को दी। रात के वक्त ही डुमरांव स्टेशन से आरपीएफ की टुकड़ी रवाना की गई।
सुबह होते ही दानापुर से पहुंचे अधिकारी
बक्सर। रात के वक्त हुए इस हादसे की सूचना दानापुर कंट्रोल को भी दी गई थी। सोमवार की सुबह होते ही दानापुर से सीनियर डीएसबी एन के तिवारी, इंजीनियर अख्तर अली, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार डुमरांव पहुंचे। यहां से ट्राली द्वारा सभी लोग उस जगह गए। जहां चालक ने घटना होने की रिपोर्ट की थी। निरीक्षण के दौरान वहां से इंजन का ब्रेक प्लग मिला। इंजीनियर अख्तर ने बताया यह किसी ठोस वस्तु से टकराने के बाद ही गिरता है। हालांकि आस-पास कुछ ऐसा नहीं मिला। जिसे देखकर कहा जाए वही टकराया होगा। लेकिन यह गंभीर मामला है। उसकी जांच की जा रही है।